



बाबा न्यूज
अक्टूबर माह का पहला सप्ताह एक अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। सिंह राशि वालों को निवेश से बचने होगा। ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ विशेषज्ञ सैयद इमरान बता रहे हैं सभी राशियों का राशिफल और प्रत्येक राशि के खास उपाय।
मेष : इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपको ध्यान देने की जरुरत है। दूसरो के सामने जरुरत से ज्यादा न खर्च करे आपको लाभ होगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। निवेश करने के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा है, लाभ की अनुभूति होगी। इस दौरान आपके मन में केवल और केवल अपने लक्ष्यों को पूरा करने के विचार ही दौड़ेंगे, जिसके लिए आप खुद को डेडलाइन तक दे सकते हैं। चंद्र राशि से छठे भाव में बुध स्थित होने के कारण छात्रों के लिए घर पर पढ़ाई की बजाय काम करने से ज्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है।
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
वृषभ: इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक विचार आएंगे। इस बार जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। कोई जमीन जायदाद के विवाद में आपको इस बार जीत मिल सकती है, जिससे घर में खुशहाली आएगी और परिवार में खुशी का मौहाल रहेगा। जिसके कारण आप भविष्य में उनकी मदद और सहयोग से भी खुद को वंचित कर देंगे। करियर में बाधा आ सकती है। भविष्य में आप अपने लोगो की मदद कर सकते है।
उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का जाप करें।
मिथुन। कोई आप बिजली का सामान ले सकते है इस सप्ताह जिससे आपको लाभ भी मिलेगा। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे आप और लाभ भी मिलेंगे आपको। आप खुद को किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकते हैं। इसलिए जल्दबाजी में आकर, दस्तावेजों के प्रति लापरवाही न बरतें। इससे आपको परेशानी हो सकती है और आर्थिक हानि हो सकती है। इस सप्ताह व्यापारी जातकों को बिना गहराई से समझे-बूझे और सही से पढ़ें, किसी भी व्यावसायिक/कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से बचना होगा।
उपाय: प्राचीन पाठ नारायणीयम का प्रतिदिन जाप करें।
कर्क: इस सप्ताह आपको मानसिक अशांति हो सकती है। आपको इस सप्ताह बहुत परेशानी हो सकती है। कुछ नया सीखने का निरंतर प्रयास करना होगा। इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर, अपने वरिष्ठों और अधीनस्थों के साथ अपने पूर्व के हर विवाद को खत्म कर, उनके साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल रहेंगे। आपके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है इस बार जिससे आपको बहुत लाभ मिलेंगे और आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी।
उपाय: ओम हनुमते नम: का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।
सिंह: इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते है,जो आपके लिए बहुत थकान भरी हो सकती है। कोई बहुत बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए आपको इस बार आपको असफलता भी मिल सकती है। इस दौरान इस राशि के वो जातक, जो पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने के इच्छुक थे, उन्हें चंद्र राशि से दूसरे भाव में बुध के स्थित होने के कारण इस सप्ताह और अधिक प्रयास करने की जरूरत होगी। आपको बहुत मौके मिल सकते है ऐसे में अपने हाथ से ये मौका जाने न दे।
उपाय: प्रतिदिन 19 बार ओम भास्कराय नम: का जाप करें।
कन्या: आपके स्वास्थ्य में बहुत सुधार आएगा इस सप्ताह. आपका मानसिक स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा जिससे लाभ भी होंगे आपको आप कुछ नया करने की सोचेंगे इस बार। छात्रों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है। परिवार में बच्चो के साथ आप बहुत अच्छा समय व्यतीत कर सकते है जिससे आपको भी खुशी मिलेगी। किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप कर सकते है उसमे आपको सफलता भी मिलेगी।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार ओम बुधाय नम: का जाप करें।
तुला: तुला राशि वालो के लिए सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें अपने काम का फल इसी सप्ताह के दौरान मिलेगा। चंद्र राशि से सातवें भाव में राहु उपस्थित होने के कारण इस सप्ताह व्यापारियों को अपने कारोबार से जुड़ी कोई भी बात, हर किसी से शेयर करने से बचना होगा। क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि, हर किसी से अपनी योजना साझा करना भी, कई बार आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
उपाय: शनिवार के दिन मंदिर में हनुमान जी की पूजा करें।
वृश्चिक: आपके पास खुद के लिए बहुत समय होगा इस बार जो आप व्यतीत कर पाएंगे और अपने ऊपर ध्यान दे पाएंगे। यदि आपका मन किसी बात को लेकर बैचैन है तो, आप अपना कुछ धन अपने ऊपर खर्च करते हुए, अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिता सकते हैं। उच्च शिक्षा में सही करियर विकल्प चुनने में आ रही मुश्किलों से भी, इस दौरान काफी हद तक निजात मिल सकेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें।
धनु: ये सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा। जल्दबाजी में कोई भी चीज न ले आप अकसर अपनी क्षमता से ज्यादा का वादा दूसरों को कर बैठते हैं, जिससे आप स्वंय को न चाहते हुए भी मुसीबत में फँसा देते हैं, परंतु इस सप्ताह आपको ऐसा करने से बचना होगा। ऐसे में आपको इस बात को अपने जेहन में हमेशा याद रखने की आवश्यकता होगी कि, कई बार मेहनत असंभव को संभव बना सकती है, हालांकि उस सफलता के लिए, समय आपकी कुछ परीक्षा ले सकता है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार ओम मांडाय नम: का जाप करें।
मकर: आपकी सेहत में ये सप्ताह काफी सकारात्मकता लाएगा जिससे आपको लाभ की अनुभूति होगी। करियर को लेके आप असहज महसूस करेंगे जिससे आपको लाभ भी होगा। आप अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे इस बार जो भी आपको मिला है। बेकार के कार्यों में अपनी ऊर्जा और समय की बबार्दी करने से बच सकते हैं।
उपाय: गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण को चावल दान करें।
कुंभ: आपको छोटी मोटी समस्याएं हो सकती है इस सप्ताह जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। विदेश जाने के लिए बहुत अच्छे योग है इस सप्ताह जो आपको लाभ दे सकते हैं। परिवार की स्तिथि थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है इस बार। सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है आपको परेशानी हो सकती है और तनाव भी हो सकता है। घर के लोगो से सोच समझ के बात करे और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।
उपाय: प्राचीन पाठ लिंगाष्टकम का प्रतिदिन जाप करें।
मीन: इस सप्ताह आप व्यायाम करके अपनी सेहत ठीक कर सकते है। अपने दफ्तर से काम खतम करके आप कुछ अपने लिए करने का सोच सकते है। किसी यात्रा पर आप जा सकते है इस सप्ताह जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी। इस सप्ताह ज्यादातर छात्र अपनी निजी समस्याओं के चलते, अपना ध्यान अपनी पढ़ाई पर नहीं लगा सकेंगे, जिसका नकारात्मक प्रभाव सीधा उनकी शिक्षा पर पड़ सकता है। ऐसे में हर स्थिति में खुद को शांत रखते हुए, योग और ध्यान का सहारा दें। खुद को शांत रखने की जरुरत है
उपाय: शनिवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को दही चावल का दान करें।