



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। रायबरेली ऊंचाहार में 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित 9वीं कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतापगढ़ की टीम में खेल रहे कस्वा बाह के पुरा ताल केंजरा निवासी अंकित भदौरिया पुत्र अरविंद सिंह भदौरिया व हर्षित भदौरिया पुत्र स्वरूप भदौरिया ने जीत में अपना योगदान दिया। वही प्रतापगढ़ की टीम ने फाइनल मुकाबले में रायबरेली से 45 -20 के अंतर से जीत हासिल की। प्रतापगढ़ की टीम में आयुष कप्तान,लवकुश,सत्यम,आयुष सोनी, निखिल,शिवम और बाह के अंकित भदौरिया,हर्षित भदौरिया रहे।
>