



प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को किया गया पुरस्कृत
बाबा न्यूज
आगरा। दयालबाग में बसंतोत्सव अत्यधिक उल्लास एवं धूमधाम
से मनाया गया। इस अवसर पर जहां एक और प्रेम एवं भक्ति की अजस्र धारा प्रवाहमान है वहीं दूसरी ओर विभिन्न कार्यक्रम एवं
प्रतियोगिताओं के माध्यम से दयालबाग वासियों की उत्साहवर्धक सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। विविध गतिविधियों की श्रंखला में प्रात: सत्संग की कर्मभूमि खेतों पर बेबी शो के फाइनल/समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेबी शो के आयोजन की परंपरा राधास्वामी मत के छठे संत सतगुरु परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य शिशुअवस्था से ही बच्चे के सर्म्पूण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभागी के रूप में बच्चे में आत्मविश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुणों को विकसित करना रहा है।
बेबी शो के 60-65 वर्षों से अधिक इस लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में थोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया परन्तु उद्देश्य वही रहा। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेबी शो का आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ। पहले भाग में बुद्धि, सौंन्दर्य, एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं 16 जनवरी को आयोजित की गई, जिसमें तीन सप्ताह से आठ वर्षीय तक के कुल 91 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 23 जनवरी को संपन्न हुई।
जिसमें 19 बच्चों ने भाग लिया। पैन्डेमिक को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता से पूर्व सभी प्रतिभागियों का थर्मल चेकअप
किया गया। सभी बच्चों ने मास्क एवं हेलमेट पहन कर आपस में दो गज की दूरी का ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया।
परम पूज्य हुजूर सत्संगी साहब एवं ममतामयी रानी साहिबा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों की प्रस्तुति,नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ, एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया। सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों एवं अतिथियों को परम पूज्य हुजूर की उपस्थिति में प्रसाद वितरित किया गया। खेतों में उपस्थित सभी भाई बहनों ने सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी काययक्रम के दौरान उपस्थित रहे। राधास्वामी सत्संग सभा के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बेबी शो में विजयी बच्चे
तीन सप्ताह से एक वर्ष तक में चैंम्पियन धृति सतसंगी रही। स्वास्थ्य प्रतियोगिता में प्रथम सुजान सतसंगी, द्वितीय धृति सतसंगी, तृतीय निजधारा सतसंगी रहे। बुद्धि प्रतियोगिता में प्रथम धृति सतसंगी, द्वितीय
निजधारा सतसंगी, तृतीय सुजान सतसंगी रहे। सौन्दर्य प्रतियोगिता में प्रथम
सुधि संतबानी, द्वितीय नजर सतसंगी, तृतीय आरुष कुमार रहे।
आयु वर्ग दो से चार वर्ष तक
चैम्पियन दयाल अनुपमा न्यारी स्वस्थ्य प्रतियोगिता में प्रथम दयाल अनुपमा न्यारी, द्वितीय आस्मा कोहली,संस्कृति सिंह, तृतीय परिमी धुन अमोली रहे। बुद्धि प्रतियोगिता में प्रथम दयाल अनुपमा न्यारी, द्वितीय न्यार धीर, तृतीय समा सिंह रही।