



राजकु मार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। बताया कि जनपद के किसानों की मुख्य रवि की फसल व गेंहू, जौ,सरसों,आलू आदि फसलों की खेती के लिए पलेवट हेतु की नहरों में पानी छोड़े जाने व किसानों के नलकूपों के लिए 15 घण्टे बिजली उपलब्ध कराए जाने की मांग कर बताया कि सिंचाई विभाग जनपदभर की सभी नहरों की अभी सफाई करवा रहा है। बिजली विभाग लाइन अनुरक्षण के नाम पर किसानों को घोषित समय में भी बिजली कटौती कर बमुश्किल सात से आठ घण्टे नलकूपों के लिए बिजली उपलब्ध करा रहा है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। तो कभी भी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है जिसके लिए सिंचाई विभाग व बिजली विभाग जिम्मेदार होगा। सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार ने दक्षिणांचल विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से वार्ता कर किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराए जाने एव सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को जल्द पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, बाबूलाल प्रधान, नेत्रपाल सिंह चाहर, दाताराम लोधी, कृष्णपाल सिंह सिकरवार, हुकुम सिंह सोलंकी, रामपाल सिंह चाहर, बलवीर सिंह चाहर, विनोद कुमार परमार, बाबूलाल बाल्मिकी, आदि उपस्थित रहे।
एक सप्ताह में करेंगे घेराव
थान सिंह इंदौलिया ने कहा है कि एक सप्ताह में सिंचाई समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों को साथ लेकर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय व दक्षिणांचल के एमडी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे।