



इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। बीती रात पिनाहट थाने मे तैनात एक सिपाही कस्बा से एक युवती को भगाकर ले गया। जिससे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है। पिता ने गुमशुदगी की तहरीर दी है।
थाना पिनाहट में तैनात सिपाही सलमान खान कस्बा के मोहल्ला चांदनी चौक से मुस्लिम समुदाय की एक 18 वर्षीय अविवाहिता युवती को गुरुवार रात करीब एक बजे भगा ले गया। युवती के पिता ने थाना पुलिस को सूचना दी। तो पुलिस अपने सिपाही को ढूंढने में लग गई। मामला संज्ञान में आने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया। पुलिस ने सिपाही से सम्पर्क करने की कोशिश की किन्तु उसका फोन स्विच आॅफ गया। दोपहर बाद सिपाही से पुलिस का सम्पर्क किया गया किन्तु पुलिस पूरी मामले मे टालमटोल करती रही। वही सूत्रो की माने तो सिपाही का महीनों से युवती के घर आना जाना था। प्रेम सम्बन्ध होने के कारण दोनो एक दूसरे के साथ राजीबाजी से गये है। कस्बा से एक कार सिपाही द्वारा नौ हजार रुपये में भाड़े पर मेरठ के लिये की गयी। कार चालक के अनुसार सिपाही अपने घर मे किसी की तबियत खराब होने की कहकर बुर्के मे बैठी युवती को अपनी पत्नी बताकर ले गया। वही पुलिस के समझाने के बाद युवती के पिता ने अपनी बेटी की अज्ञात मे गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी है। थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज पंवार ने बताया युवती के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी है। सिपाही के मामले की जांच की जा रही है।