



दुकानों को सील करने को लेकर सिन्धी समाज एकजुट
समाज के लोगों ने नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की
बाबा न्यूज
आगरा। सिंधी बाजार में दुकानों को सील करने को लेकर सिंधी समाज लामबंद हो गया है। व्यापारियों ने एकजुटता के साथ नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें बताया कि सिंधी समाज के दुकानदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
नगर आयुक्त को बताया कि विभाजन के दौरान विस्थापित होकर आए सिंधी परिवारों को पालन पोषण के लिए तत्कालीन नगर महापालिका ने व्यास मार्केट के सामने पड़ी खाली जमीन पर दुकानें आवंटित कीं थीं। इन्हीं दुकानों को लेकर योजना के तहत छोटे सिंधी व्यापारियों से ब्लैकमेल की कोशिश की जा रही है। एक महिला ने निजी स्वार्थों की वजह से भूख हड़ताल करके दो दुकानों पर सील लगवा दी है। व्यापारी दुकानों का किराया नियमित रूप से अदा कर रहे हैं। फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने भी पहुंचा। प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी कर रहे थे। इस दौरान घनश्याम दास देवनानी, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जयराम होतचंदानी, परमानंद आतवानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, राजू खेमानी, सुशील नोतनानी, लाल एम सोनी, अशोक कोडवानी, उमेश पेरवानी, जतिन लालवानी, कन्हैया सोनी, अशोक चावला, सुधीर मदान, रोहित वाधवानी, वासदेव मयानी, मुकेश अशरा, जीतू तुलसानी, जय पुरषनानी, हरीश मोटवानी, जितेंद्र पमनानी, सुमित मडवानी आदि मौजूद थे। काफी संख्या में महिलाएं भी नगर निगम पहुंची थीं।