



सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल किया सम्मान समारोह
110 स्कूलों के 750 शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षकों के मन में उत्साह भर कर एक नवीन भारत का निर्माण करना है: आकाश अग्रवाल
बाबा न्यूज
आगरा। भारतीय शैक्षणिक संगठन द्रारा गुरुवार को शमशाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में श्रेष्ठ शिक्षा प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान सदर तहसील में संचालित यूपी बोर्ड के 110 विद्यालयों के शिक्षा-क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राष्ट्र निर्माता 750 शिक्षकों, प्रधानाचार्यो एवं प्रबंधकों को शिक्षाविद् सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय शैक्षणिक संगठन के अध्यक्ष और आगरा शिक्षक खंड के विधायक डॉ. आकाश अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को सही-गलत का बोध कराने की महती जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। इसीलिए इन शिक्षकों के मन में उत्साह भर कर एक नवीन भारत का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जो मिड डे मील, निशुल्क पुस्तक, बैग, जूते, यूनिफॉर्म आदि की सुविधा मिलती है, वही सुविधा वित्तविहीन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भी निशुल्क प्रदान की जाएं। वित्तविहीन स्कूलों को रियायती दर पर बिजली उपल्ब्ध कराई जाए । यूपी बोर्ड के वित्तविहीन विद्यालयों को मान्यता देने वाली नई नियमावली को निरस्त करके पुरानी नियमावली को लागू किया जाए। वित्तविहीन विद्यालयों को भवन, लैब आदि मे सुधार के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष मुद्गल, ठाकुर राजवीर सिंह, प्रदेश महासचिव नेत्र पाल सिंह चौहान, विजय मुद्गल, पुरुषोत्तम फौजदार, संजय सिंघल, प्रमोद यादव, वीके मिश्रा, वीपी गौतम, सचिन शर्मा, प्रमोद कुमार, भूरी सिंह शर्मा, संदीप मुखरैया, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, महेश त्यागी, निसार अहमद, पृथ्वीराज लोधी और करतार सिंह शास्त्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन अंगद सिंह धारिया ने किया।