



स्पोर्टबज में हुई डांडिया नाइट में दिखायी प्रतिभा
बाबा न्यूज
आगरा। मयूर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सपोर्टबज में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती ललिता शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर सक्स ग्रुप एवं शालिनी जैन कब चेंज लिमिटेड ने किया। कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की पूर्ण झलक दिखाई दी। डांडिया में लगभग ढाई सौ लोगों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम अनेक गाने लगाकर पब्लिक को मौज मस्ती कराई। प्रसिद्ध गायकार हेमा शर्मा एवं देव कुमार ने बेस्ट फीमेल डांसर के अवार्ड डॉक्टर वंदना यादव, बेस्ट कॉस्ट्यूम दिव्या यादव, बेस्ट मेल डांसर वीरभद्र देवनानी, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट चतुर्वेदी कपिल अग्रवाल का चयन किया। मुख्य आकर्षण डांडिया क्वीन रही। इसमें सेकंड रनर सिकरवार, फर्स्ट रनर अप गुंजन गुप्ता एवं विजय रही। शुभांशी गोयल इसी तरह डांडिया किंग रहे। सेकंड रनर राहुल बंसल फर्स्ट रनर अप संस्कार संस्कार आशरा डांडिया किंग रहे। कार्यक्रम में कुमारी युक्ति शर्मा फाइनेंस एडवाइजर, श्रीमती अनुभूति जैन इंटीरियर डिजाइनर एवं शिवंकिता दीक्षित, मिस फेमिना इंडिया रही। अंत में संस्था की अध्यक्ष बबीता मयूर सभी का धन्यवाद दिया।