



लोगों को जागरुक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान
बाबा न्यूज
आगरा। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना के मुद्दे पर जन प्रतिनिधियों की बेरूखी से आक्रोशित युवा अधिवक्ता संघ ने शहीद स्मारक संजय प्लेस में आम सभा की। जिसमें अधिवक्ताओं ने फैसला किया कि वह विधानसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाकर प्रत्याशियों को सबक सिखाएंगे। युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के संरक्षक सुनील शर्मा और अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि खंडपीठ की स्थापना के लिए वकील दशकों से प्रयासरत हैं। खंडपीठ से वकीलों के साथ आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। जनांदोलन को लेकर जन प्रतिनिधि और सरकार दोनों ही उदासीन हैं। उन्होंने घोषणा पत्र में भी खंडपीठ के समर्थन की बात नहीं लिखी है। जिसके चलते अधिवक्ताओं ने नोटा का बटन दबाने का निर्णय लिया है। इसके लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। लोहामंडी, राजामंडी बाजार, फव्वारा बाजार में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। शहीद स्मारक पर हुई बैठक में पंकज कुमार, सुशील शर्मा, अंजू कुमारी, योगेश लवानिया, विवेकानंद, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।