



बाबा न्यूज
आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 ए में स्थित गुरुकुल किड्ज एकेडमी के छात्र – छात्रों को श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम, रमण रेती एवं वृन्दावन में कृष्णा फनलैंड में भ्रमण पर ले जाया गया। इस आयोजन में लगभग 20 छात्र- छात्राएं एवं अध्यापकगण शामिल रहे। वैन में सवार होकर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हुए सुबह 10 बजे सभी लोग श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम पहुंचे।
बच्चों ने यात्रा के दौरान गीत गाते हुए और मस्ती करते हुए इस यात्रा को सुखद बनाया । वहाँ पहुंच कर बच्चों ने सबसे श्री रमण बिहारी जी के दर्शन किये, उसके बाद ब्रज की रेत के आनंद लिए । बच्चे पार्क में रंग-बिरंगे फूल, पशु एवं पक्षियों को देखकर बहुत खुश हुए। मोर, हिरण, लंगूर तथा बंदरों आदि जानवरों को देखकर काफी रोमांचित दिख रहे थे। सभी छात्र एवं छात्राए अध्यापकों की देख-रेख में थे, एवं पार्क में झूले झूलते हुए काफी उत्साहित दिख रहे थे।
प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी ने सभी बच्चों को आश्रम के बारे में जानकारी दी और बताया की यह भी एक गुरुकुल है, यहाँ बहुत दूर दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं । इस भ्रमण को यादगार बनाने के लिए बच्चों के फोटो भी खींचे गए।
पिकनिक के दौरान राधा मिश्रा, हरिप्रिया, मानवी आदि भी उपस्थित रहे उन्होंने छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान से भी रूबरू कराया और बताया की हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए जिससे की हमारा शहर स्वच्छ रहे और हमारा देश भी।
इस अवसर पर संस्था के मैनेजर दिलीप जौहरी ने आश्वासन दिया कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमों का आयोजन करते रहेंगे।