



उपजिलाअधिकारी ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया
पुलिस आयुक्त बोले, अपराधी के परिजन फरार हैं तो कहां से लाएं?
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है। अपराधी कितना कितना भी ताकतवर क्यों ना हो योगी जी का महाबली उसे पल भर मिट्टी में मिला देता है।
थाना किरावली, अछनेरा क्षेत्र में सक्रिय अपराधी आजकल पुलिस और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। इलाका पुलिस अपराधियों के सामने लाचार बनी है। याद रहे कि सहायक अधिवक्ता जितेंद्र सिंह पर ,18 नवंबर को नामजद अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया था। घटना के विरोध में 22 नवंबर से अधिवक्ता सामूहिक हड़ताल पर हैं।
पिछले 15 दिनों से अधिवक्ताओं की निरंतर जारी हड़ताल का जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने संज्ञान लेते हुए उपजिलाअधिकारी अनुज नेहरा से पूछा कि वकीलों की हड़ताल क्यों है? उपजिलाधिकारी ने बताया सहायक अधिवक्ता पर नामजद बदमाशों द्वारा हमला किया गया है इसी विरोध को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।
उपजिलाधिकारी ने सहायक पुलिस आयुक्त राजीव सिरोही थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपने कार्यालय में बुलाया तथा दोषियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली। सहायक आयुक्त ने कहा अपराधी और उसके परिजन घटनाक्रम के बाद फरार हैं। शातिर बदमाश मुंगेरीलाल अपने पास फोन का इस्तेमाल नहीं करता है इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। अपराधी के पास सेल फोन ना होने से उसे सुरक्षा कवच मिल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लें तो हड़ताल खत्म हो जाएगी? अधिवक्ताओं ने कहा कि जब उसके परिजन निर्दोष हैं तो उनको गिरफ्तार करने का औचित्य क्या है! अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी। इधर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में जुलूस प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ उत्तेजित नारेबाजी की। तत्पश्चात बैठक आयोजित कर आंदोलन के लिए अपना संकल्प दोहराया है। जुलूस प्रदर्शन में गुलाब सिंह अध्यक्ष,देवेंद्र सिंह इंदौलिया, रामनिवास शर्मा महासचिव, ताराचंद इंदौलिया, सुरेंद्र सिंह जादौन, रमाकांत शर्मा, चौधरी गुरविंदर सिंह, मुनेश लवानिया, यशपाल सिंह, दिनेश इंदौलिया, चौधरी अरविंद सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, आरिफ खान आदि प्रमुख थे।