



बाबा न्यूज
आगरा। ललित कला संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो आशु रानी ने छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के अपने जीवन में शैक्षणिक सुधार के लिए उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। ललित कला के छात्र-छात्राओं को हर स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने के किये प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम स्मार्टफोन प्राप्त कर और अधिक प्रभावी होगा। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के निदेशक प्रो संजय चौधरी ने कुलपति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फाइनल ईयर के 25 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। आने वाले समय में और भी छात्रों को प्राप्त होंगे। संस्थान के सभी शिक्षक व छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।