



सीकरी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी । सीकरी में शाह कुली तिराहे से गांधी चौराहा ,बस स्टैंड घंटाघर ,मुख्य बाजार में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए गए एवं अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। वहीं आॅटो रिक्शा वाहनों को भी अतिरिक्त सीट कटवाने के लिए चेतावनी दी गई । प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दहिया के निर्देशन में पुलिस फोर्स ने कस्बा के शाहकुली से गांधी मूर्ति व मैन बाजार में अतिक्रमण हटवाया गया। सभी दुकानदारों को हिदायत की गयी कि बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए व पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण न किया जाये । यदि भविष्य में किसी के द्वारा अतिक्रमण करना पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
ग्राम प्रधान प्रमुख स्थलों पर लगवाए सीसीटीवी कैमरे
बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी । थाना परिसर में आॅपरेशन दृष्टि के तहत आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने सभी ग्राम प्रधानों से प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीसीटीवी कैमरा से किसी भी अवांछित गतिविधि, क्राइम व अन्य गतिविधियों की रिकॉर्डिंग हो जाती है। जिससे अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलती है ,इसलिए सभी प्रमुख स्थलों पर कैमरा लगवाने की व्यवस्था करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । इस मौके पर रूप सिंह जोताना ,सोनू राजपूत, राजेश कुशवाहा, जगदीश सिंह ,शिशु चौधरी, प्रेम सिंह, गिरीश कुशवाहा ,राजकुमार लोधी, चंद्रशेखर लोधी व अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।