



इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। कस्बा चौगान वाली माता के मंदिर पास स्थित रामलीला भवन पर रविवार को रामलीला कमेटी पिनाहट के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे आगामी प्राचीन पौष मेला चर्चा हुई। पौष मेला के लिए कमेटी का गठन किया गया। बैठक में तय किया गया पौष मेला 10 जनवरी से 10 फरबरी तक लगेगा। मेले की व्यवस्था के लिए भी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अधक्ष्य रामनरेश परिहार , भगवान सिंह , मनोज तिवारी , रामनिवास शर्मा , महावीर ओझा , गुड्डू परिहार , विनोद अरेला , मनोज निवेरिया , पूरन सिंह , महेश परिहार , इंद्रेश तोमर , श्यामसुंदर मौजूद रहे।
>