



एक पहल पाठशाला के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया
बाबा न्यूज
आगरा। रोशनी संस्था की ओर से सेंट पीटर्स कॉलेज में बच्चो के लिए कार्निवाक आॅफ लव एंड हार्मनी का आयोजन किया। इस मेले में कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉल जैसे खाने पीने के स्टॉक,गेम्स के स्टॉक, विभिन्न प्रकार के झूले,टैलेंट शो, जुंबा डांस का आयोजन किया गया। कार्निवल का उद्घाटन ब्रिगेडियर रजनीश मोहन कमांडर 50 इंडिपेंडेंट पैरा ब्रिगेड के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि अनुपमा मोहन और प्रधानाचार्य फादर भास्कर जेसुराज रहे। एक पहल पाठशाला के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कुछ युवतियों को सम्मानित किया गया जो मेहनत कर अपने आप को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया। इस में रुचिका गुरंग, ऋतु, कंचन, साक्षी, जया को इनाम के रूप में धनराशि और इनाम दिए गए। इस मौके पर आगरा शहर की कुछ विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया जिस में सुभाधनी पालीवाल, रश्मि मगन, शारदा गुप्ता,रेखा अग्रवाल, मनीष राय प्रमुख थे। डॉ. सरोज प्रशांत चीफ ट्रस्टी रोशनी ने बताया कि इस मेले को लगाने का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के बच्चो को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना व उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है। मनोज बल अध्यक्ष रोशनी ने कहा कि इस मौके पर टैलेंट शो का आयोजन भी किया गया जिसमे बच्चो ने नृत्य,कविता ,इत्यादि प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए। विभिन्न प्रकार की रेस की प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज बल, सुमीत राहुल स्कूल के प्रिंसिपल रामानंद चौहान, वाइस प्रिंसिपल शालिनी असवानी, एक पहल के मनीष राय,अंकित खंडेलवाल उपस्थित रहे।