



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत जीवन ज्योति ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एण्ड इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड आगरा के 52 छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति की तकनीकी सशक्तिकरण के लिए मोबाइल फोन वितरित किए गए। इसमें मुख्य अतिथि आगरा फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं को सरकार की हर एक योजना को जमीन पर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला कौशल प्रबंधक अमित धाकरे, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के जिला समन्वयक रविन्द्र सिंह धाकरे, डायरेक्टर पंकज सक्सेना उत्तर प्रदेश कॉर्डिनेटर ललिता त्यागी जिला कॉर्डिनेटर नरेन्द्र द्विवेदी, मथुरा जिला कॉर्डिनेटर सचिन अरोड़ा, प्रबंधक हरिओम सिंह, सी पी फाउन्डेशन के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह, सेंटर कॉर्डिनेटर भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य अमित परमार, सीटू ठाकुर, हिमांशु शर्मा, के पी सिंह, अजीत सिंह, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।