



बाबा न्यूज
मुंबई। बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन इन दिनों शिव भक्ति में डूबी हुई हैं। वो देशभर में 12 ज्योतिलिंर्गों के दर्शन करने निकली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रामेश्वरम की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेटी राशा थडानी के साथ नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं और खूब वायरल भी हो रही हैं। रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर करीब 10 फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, केदारनाथ से रामेश्वरम तक… 12 पवित्र ज्योतिलिंर्गों को पूरा करने की हमारी खोज जारी है… हर चीज के लिए धन्यवाद शिव… हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभु…। रवीना ने आगे लिखा, ‘जमीन के उस सिरे पर जहां राम सेतू शुरू होता है। जय श्री राम।49 साल की रवीना टंडन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी सहित कई जाने-माने सिलेब्स ने रिएक्ट किया है। शिल्पा ने लिखा, ये बहुत अमेजिंग है रैव्ज। हर हर महादेव। देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (काशी विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृष्णेश्वर)।मान्यता है कि इन 12 जगहों पर शिव जी ज्योति के स्वरूप में विराजमान हैं। इस कारण इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। रवीना ने दर्शन करने के बाद समंदर के किनारे कुछ समय बिताया और प्रकृति की खूबसूरती का भी लुत्फ उठाया।