



विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद ने दी योजनाओं की जानकारी
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा के राजकुमार चाहर ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी ने अपने पति आजाद बाबू के साथ संसद को फूल बुकें भेंकर स्वागत सम्मान किया गया। सांसद राजकुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार लोगों को ला पहुंचने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चल रही है ताकि लाभार्थियों को लाभ से मिल सके और योजनाओं से वंचित ना रहे। योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और उन योजनाओं का लाभ प्राप्त होने तक की जानकारी दी गई। वहीं भाजपा कार्यकर्तार्ओं द्वारा सरकार की योजनाओं से लोगों का अवगत कराया गया और अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने तक अपील की गई। मुख्यधारा से जुड़ने की जानकारी दी।इस दौरान सभी विभागों द्वारा केम्प लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। वहीं अन्य समस्याओं के लिए आश्वासन दिया गया । इस दौरान चेयरमेन रामरती देवी एवं प्रतिनिधि आजाद बाबू ,एसीएम ऋषि राव ,मंडल अधक्ष्य सतीश परिहार ,शिवकुमार शर्मा,कप्तान सिंह , महेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
सभासदों को मंच पर नहीं दी जगह, दिखाई नाराजगी
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परिसर में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कस्बा पिनाहट के बॉर्डो के सभासदों के लिए नहीं थी। संसद कार्यक्रम में सभासदों को मंच पर कुर्सियों पर जगह नहीं देने पर उन्होंने एकत्रित होकर इस बात का विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नाराजगी जताई। और कार्यक्रम को छोड़कर कार्यक्रम से वापिस लौट गए। उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में सम्मान ही ना दिया जाए ऐसे कार्यक्रम में जाना बेकार व्यर्थ है। सभासदों में गीता गुप्ता , सुभाष वर्मा , डोली तोमर , नरेंद्र वर्मा , विक्रम सिंह , सोनू कुमार , सभासद प्रतिनिधि श्यामबाबू कुशवाह मौजूद रहे।