



विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नगर पालिका बाह
अंकुर तिवारी/बाबा न्यूज
बाह। विकसित भारत संकल्प यात्रा बीते रोज को बाह पहुंची। नगर पालिका अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चल रहे हैं और अब तक 39 हज़ार से अधिक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई! शिविर में विभिन्न विभाग के पहुंचे और लोगों से संपर्क कर लाभ के फायदे भी बताएं! नगर पालिका परिषद परिसर में पीएम स्वनिधि निधि योजना,समाज कल्याण योजना,दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान योजना,आधार कार्ड योजना,राशन कार्ड, मुद्रा लोन योजना विभिन्न विभाग के काउंटर लगाए गए! विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों का अवलोकन किया और लाभार्थियों से उनकी कहानी उनकी जुवानी सुनी। एसडीएम न्यायिक व अधिशासी अधिकारी ऋषि राव व नगर पालिका अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर ने सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया! इस मौके पर एसडीएम न्यायिक व अधिशासी अधिकारी ऋषि राव, नगर पालिका अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर, एडवोकेट रविकांत मिश्रा, अखिलेश तिवारी, लालजी तिवारी,डॉ. आशीष, राजकुमार फौजी, राकेश धनगर,ओमवीर गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, सोहित गर्ग, रुक्मणी पैंगोरिया, अफसाना आदि लोग मौज़ूद रहे।