



महावीर सिंह वर्मा/बाबा न्यूज
हादसे के पीछे आईपीएल सट्टे का मामला सामने आया
फतेहपुर सीकरी । जिला सहकारी बैंक की शाखा में आउटसोर्सिंग चौकीदार ने रहस्यमयी परिस्थियों में छत में लगे कुंडे से मफलर बांधकर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के पीछे आईपीएल सट्टे के लिए लाखों रुपए अपने रिश्तेदार को दिए जाने का मामला सामने आया है । बता दें थाना किरावली के ग्राम कोरई के नगला लोधा निवासी कल्याण सिंह का 24 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण जिला सहकारी बैंक में आउटसोर्सिंग पर चौकीदारी का काम करता था। बैंक की चाबी उसी के पास रहती थी। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को सुबह नौ बजे बैंक पहुंचा और अंदर से शाखा की शटर को बंद कर लॉक कर दिया । उसके बाद पहुंचे सफाई कर्मियों द्वारा भी बैंक खुलवाने के लिए आवाज लगाई मगर उसने नहीं खोला, वहीं कुछ देर बाद बैंक के कैशियर वीरेंद्र सिंह शाखा पर पहुंचे, उसके बाद पिता कल्याण सिंह भी पुत्र का खाना लेकर लिए पहुंचे। मगर गेट नहीं खुलने पर थाना पुलिस को सूचना दी गई । प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा शटर को काटकर शाखा के अंदर से लक्ष्मण के शव को कुंडे से उतार कर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है। घटना के बाद बैंक के महाप्रबंधक आवेश प्रताप सिंह, उप महाप्रबंधक रामानंद दुबे ,आलोक कुमार भी पहुंच गए । बैंक परिसर के अंदर चौकीदार की मृत्यु के कारणों की जांच पड़ताल की। उक्त मामले में मृत लक्ष्मण के पिता कल्याण सिंह ने बताया दो माह पूर्व लक्ष्मण ने सीकरी में ही रहने वाले अपने साले को बैंक से तीन लाख रुपए लेकर दिए थे जब उसने रुपए नहीं लौटाए तो उनके परिवार ने ही रूपये का इंतजाम कर बैंक में दिए । बताया कि उसका साला सट्टा वगैरह लगाता है । वहीं सोमवार को बैंक कैशियर के कहने पर लक्ष्मण द्वारा जीत इलेक्ट्रिकल के स्वामी अजीत शर्मा से एक लाख रुपये भी लेकर आया था। जो उनके खाते में जमा नहीं हुए हैं। बताया गया है कि लक्ष्मण पहले भी कई बार दुकानदारों से रुपए बैंक में लाता था और खातों में जमा हो जाते थे। मगर सोमवार को लाये गए रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वही बैंक के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बैंक की व्यवस्थाओं की जांच में जुटे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।