



कोरोना संक्रमण की गति कम होने के बाद सरकार ने लिया फैसला
>
बाबा न्यूज
आगरा। सरकारी कार्यालयों में सोमवार से सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्य विधिवत रूप से आरंभ हो जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन हो। याद रहे कि बीते माह से सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमण के चलते कार्य ठप सा हो गया था। कर्मचारी भी आधे बुलाये जा रहे थे। अब संक्रमण की गति कम होने से व्यवस्था में फिर से बदलाव किया जा रहा है।