



बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने अरूण परिहार
भतीजे अभिषेक परिहार ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में कीर्तिमान किया स्थापित
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई भदोरिया निवासी अरुण कुमार परिहार का 2015 बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। इस वर्ष उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में टॉप कर गांव ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र में पहले आॅफिसर बने हैं। जो की दुनियां के सबसे बड़े बॉर्डर गार्डिंग फोर्सेज में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। अरुण कुमार परिहार के भतीजे अभिषेक परिहार जिन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 22 वीं नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेकर 12.20 सैकंड के रिकॉर्ड को तोड़कर 11.98 सैकंड का नया कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पहले अभिषेक परिहार ने दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता। नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश गेम्स में भी दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता।
दोनों ही लोग अपने अपने क्षेत्र में अपनी क्षेत्र तथा मिट्टी का नाम रोशन कर रहे हैं। इनकी कामयाबी पर परिजन तथा क्षेत्रीय जनता में दोनों के प्रति उत्साह है। हर्ष व्यक्त करने वालों में राय सिंह (पूर्व प्रधान ), छत्तर सिंह ,हिमाचल सिंह ,अंबेश सिंह ,अमिताभ सिंह आदि है।
दुष्कर्म के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से कुछ दिनों पूर्व एक नाबालिग किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अगवा कर लेजाने एवं दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
एक गांव निवासी द्वारा एक वर्ष पूर्व पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि वह अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। तभी नाबालिक पुत्री घर पर थी जिसे पूरन सिंह पुत्र तीरथ सिंह निवासी फरेरा थाना बाह बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया था। महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते दिनों पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया और मेडिकल कराया गया जिसके आधार पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ोतरी की गई थी। दर्ज मामले में आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार को थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को अरनोटा पुल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। और कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
पिनाहट। आगरा कमिश्नरेट में नवागत जे रविंद्र गौड़ की तैनाती के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी नीरज पंवार पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा भदरौली में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर खाईवाडी का सट्टा चलाई जाने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर एमआर विद्यालय से पहले खाईवाड़ी कर सट्टा लगाते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र जोधाराम ठाकुर निवासी कस्बा भदरौली बताया। पुलिस ने अभियुक्त से दो पर्ची, एक पैन, एक दफ्ती एवं 1985/- नगद रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त लोकेश का किया स्वागत
पिनाहट। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा रही है। इसके लिए अनुष्ठान कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। देश-विदेश दुनिया भर के लोग राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम के मंदिर में स्थापित होने की अभिलाषा पूरी हो रही है जिसे लेकर हर कोई अयोध्या पहुंचना चाह रहा है। ऐसे ही राजस्थान के दौसा जिले के निवासी श्रीराम भक्त लोकेश कुमार दौसा से अयोध्या के लिए भगवान के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। लोकेश पैदल बीती रात को कस्बा पिनाहट से गुजरे तो यहां उनके स्वागत के लिए हिंदूवादी युवा नेता खड़े नजर आए। उन्होंने राम भक्त लोकेश कुमार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सैनिक अवदेश तोमर , रामजीलाल तोमर , आदित्य गुप्ता , इंद्रेश तोमर , गौरव तोमर , अवदेश तोमर ,अजय तोमर , खूब सिंह , अंशुल परिहार , गोलू परिहार , कौशल तोमर , अभिषेक तोमर , अमन परिहार , सनी भदौरिया , सचिन तिवारी , गोलू पंडित आदि लोग मौजूद रहे।