



परिवारीजनों ने की शिनाख्त,हत्या का लगाया आरोप
बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। 27 जनवरी की रात्रि गांव मितावली स्थित रेलवे ट्रेक पर 27 जनवरी की रात्रि मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त जलेसर के छात्र सोहिल के रूप में परिजनों ने की गयी है। परिजनों ने उक्त मामले जलेसर थाने में एक दंपत्ति के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
बताते चले कि 27/28 जनवरी की रात मितावली स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक के पास मिला था। जिसके चेहरे व सिर पर चोट के गम्भीर निशान थे। बुधवार को उसकी शिनाख्त एटा जिले के जलेसर के हथौड़ा मोहल्ला के 22 वर्षीय सोहिल पुत्र असलम के रूप में परिजनों ने की।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता असलम खान पुत्र हलीम खान निवासी हथौड़ा मोहल्ला जलेसर एटा ने थाने में 28 जनवरी को जलेसर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि 27 जनवरी को सुबह 7 बजे जलेसर निवासी प्रवीन शर्मा ने सोहिल को फोन कर घर बुलाया। सोहेल उसके घर जाने की कह कर गया था। जिसके एक घण्टे बाद सोहिल का मैसेज व वीडियो आया कि प्रवीन शर्मा ने मुझे बंद कर दिया है, ये मुझे मार देंगे। जब वीडियो व मैसेज देख कर प्रवीन के घर महावीर गंज जलेसर पहुचे तो प्रवीन की पत्नी घर के बाहर आयी और बोली सोहिल हमारे घर नही आया तथा गाली गलौज करते हुए हमें भगा दिया। 28 जनवरी को सुबह पुन: घर गया तो उसके घर ताला लगा हुआ था। उक्त मामले में म्रतक के पिता की तहरीर पर जलेसर थाने में प्रवीन व उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 342, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। म्रतक के चचरे भाई शेरवानी खान ने बताया कि सोहिल बीए का छात्र था तथा नर्सरी पेड़ पौधे का भी काम करता था। उसकी हत्या की गई है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में जलेसर थाने में मुकदमा दर्ज है। उसमें 302 की धारा बढ़ाकर कार्यवाही की जा रही है।