



थाने के पीछे फटा आंसू गैस का गोला, मची अफरातफरी
शकील खान/ बाबा न्यूज
अछनेरा। थाना परिसर के पीछे बझेहरा बस्ती में अचानक से आंसू गैस का गोला फट गया। जिसके बाद मौहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस आंसू गैस के गोलों की टेस्टिंग कर रही थी। अचानक से उसमें से एक गोला पीछे की बस्ती के स्वर्गीय भगवान सिंह के मकान में गिरकर जा फटा। इस दौरान धुंआ उठने लगा जिससे चारो ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया व आँखों में जलन महसूस होने लगी। पुलिसे थोड़ी देर बाद गोले को वहाँ से थाने ले आयी। थाना प्रभारी डीपी तिवारी के अनुसार यह गोला टेस्टिंग के दौरान गिर गया था।
आज बाधित रहेगी अछनेरा क्षेत्र की बिजली
अछनेरा। आज अछनेरा उपकेंद्र के अंतर्गत गाँव साधन, मडोली, ताजपुर नगरिया, कचौरा, व मुबारिकपुर को पोषित करने वाली हाइटेंशन लाइन के अनुरक्षण कार्य के चलते इन जगहों पर आज शटडाउन रहेगा। इस कारण अछनेरा क्षेत्र की विधुत आपूर्ती चार घंटे बाधित रहेगी। यह सूचना विधुत उपखंड अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा प्राप्त हुई है।
मुस्लिम इलाकों में अछनेरा पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
अछनेरा। हाल ही में आये न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस भी सतर्क हो चुकी है। माहौल न बिगड़े इसके लिए चाक चौबंद इंतजाम कर लिये गये है। शुक्रवार को ज्ञानव्यापी वाराणसी प्रकरण में न्यायालय के निर्णय के दृष्टिगत अछेनेरा कस्बे में जुमे की नमाज के समय थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने मय फोर्स के साथ कस्बा अछेनेरा के मिश्रित आबादी क्षेत्र व मुख्य बाजार एवं कस्बे के प्रमुख मंदिर/ मस्जिद के आस पास एंटी राइट उपकरणों ,बॉडीप्रोटेक्टर, कनेशील्ड, हेलमेट के साथ फ्लैग मार्च करके शांति सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया।