



कलश यात्रा के साथ भागवत कथा हुई प्रारंभ
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। पिनाहट क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया।जिसकी कलश यात्रा में भारी संख्या में युवतियों एवं महिलाएं शामिल हुईं। बता दें कि यमुना नदी घाट से कलश यात्रा शुरू होकर हनुमान मंदिर से होते हुए गांव के मुख्य मार्गों पर धूमधाम से निकल गई। कलश यात्रा बैंड बाजा के साथ हनुमान मंदिर गुर्जा शिवलाल पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। कथावाचक पंडित हरीशंकर शास्त्री के द्वारा भागवत कथा का भक्तजनों को श्रवण कराया जाएगा। परिक्षत केशव सिंह परिहार फौजी ने सभी लोगों से भागवत कथा सुनने की अपील की है।
पिनाहट और बसई अरेला में थाना दिवस का आयोजन
पिनाहट। शनिवार को थाना बसई अरेला में एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी एवं थाना पिनाहट में प्रभारी पवन सैनी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की टीम के लेखपाल एवं कर्मचारी पहुंचे।वहीं क्षेत्रीय शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर थाने पहुंचे और संबंधित मामलों से अवगत कराया। थाना दिवस में शिकायतों का मौके पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। लगातार शिकायतों को समाधान दिवस में सुना जा रहा है। इस दौरान उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, सुशील कुमार,केशव दयाल, रवि कुमार, रजनीश कुमार राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।
भाजपा का गांव चलो अभियान के तहत कार्यक्रम
पिनाहट । भाजपा पार्टी द्वारा चलाये जा रहे गांव चलो अभियान के तहत शनिवार को पिनाहट ब्लॉक के गांव शाहपुर खालसा और सेहा में भाजपा के पदाधिकारी भाजपा के देहात के मंडल अधक्ष्य सतीश परिहार के नेतृत्व में पहुंचे और गांव चलो अभियान के तहत ग्रामीणों से सम्पर्क किया और भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही। लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया और सोनू जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी अपील की गई एवं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की इस दौरान मंडल अधक्ष्य देहात सतीश परिहार , अचल परिहार , आकाश तिवारी , अजित तोमर , प्रमोद परिहार , पूर्व प्रधान सेहा यशपाल तोमर आदि लोग मौजूद रहे।
उधारी के रुपए मांगने पर गाली गलौज मारपीट का आरोप
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव गजौरा निवासी सोनू पुत्र फोदल सिंह की गजौरा पर हार्डवेयर एवं मशीनरी की दुकान है। करीब 2 वर्ष पूर्व गांव का ही दबंग गजेंद्र सिंह दुकान से करीब 9160 रुपए का हार्डवेयर का सामान खरीद कर ले गया था कई बार मांगने पर टाल मटोल और वादे करता रहा। काफी दिनों बाद रुपए मांगने पर दबंग द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित ने शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।