



पिढौरा के युवक की कन्नौज में सड़क हादसे में मौत
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। पिढौरा क्षेत्र के एक कैंटर चालक की लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे में मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
योगेश कुमार पुत्र कैलाश बाबू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव बरपुरा थाना पिढौरा कैंटर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सोमवार की रात को कैंटर गाड़ी में माल भरकर वह लखनऊ की तरफ जा रहे थे।तभी लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जनपद कन्नौज के पास कट पर चालक योगेश कुमार कैंटर के टायरों में हवा चेक करने के लिए उतरे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने योगेश को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारिजन कन्नौज के लिए निकल गए थे। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर गांव पहुंचेगा। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मां बेटी के साथ मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज
पिनाहट। मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव जगतूपुरा निवासी रेनुका देवी पत्नी रामकिशन ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि सोमवार की शाम को वह अपने घर के पास कामकाज कर रही थी तभी उसके जेठ रूपसिंह के पुत्र राजेश, ओमबीर ,मनोज, एवं जेठानी दागश्री और मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उक्त दबंग लोगों द्वारा मारपीट की गई बचाने आई बेटी प्रवेश को भी मारा पीटा जिससे मां बेटी चोटिल हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीडिता थाने पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जिस पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दुकानदार के साथ मारपीट के मामले में केस दर्ज
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव दीनानाथ की ठार निवासी जसराम पुत्र सीताराम की कस्बा पिनाहट के राजाखेड़ा मार्ग पर परचून किराना स्टोर की दुकान है। सोमवार की शाम को उनका भाई राधा कृष्ण दुकान से निकलकर सामने खड़ी एक बाइक पर बैठ गया। तभी अज्ञात बाइक स्वामी आया और बाइक पर बैठने का विरोध किया जिसे लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर बाइक स्वामी ने अपने अन्य तीन साथियों को बुलाकर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गई थी जिसमें वह चोटिल हो गए थे। पुलिस को सूचना देते ही मारपीट करने वाले अज्ञात लोग मौके से भाग गए। मंगलवार को पीड़ित परचूनी दुकानदार जसराम की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अज्ञात लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बीपीओ महिला पुलिसकर्मी अनु भारद्वाज एवं प्रीति के साथ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति में मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर जागरुक करते हुए जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाएं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एनआरएलएम, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन 2021,बाल सेवा योजना व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी जैसे 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 112 आपातकालीन पुलिस सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन नंबर, 1090 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर तथा 108 एंबुलेंस सेवा आदि की जानकारी दी गई।