



नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों को दिया अंतिम रूप
महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी। नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी में अध्यक्ष शबनम बेगम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अधिशासी अधिकारी के के बढ़ाना के सामने सभासदों ने अनेक प्रस्ताव रखें, जिसमें महात्मा गांधी मूर्ति बस स्टैंड समिति एक सेल्फी प्वाइंट बनाने तथा ऐतिहासिक नगरी में स्ट्रीट लाइट हाई मस्त लाइट लगाने के लिए 100 पोल खरीदे जाएंगे। नगर पालिका परिषद की सभासद लोकमान्य राजपूत ने मुख्य मार्गों पर जानवर बांधने पर एतराज उठाया। नगर पालिका द्वारा उन पर जुर्माना किए जाने की मांग रखी। मोहम्मद इस्लाम ने नगर पालिका क्षेत्र में नालों पर पालिका के खर्चे से बाल लगाने तथा जल के बर्बाद रोकने के लिए कदम उठाए जाने की मांग उठाई। सभी सभासदों ने पालिका परिषद की सभागार की सौंदरीकरण की आवश्यकता पर चर्चा की सभी प्रस्ताव सहमति के साथ पास हो गए। इसमें नगर पालिका परिषद की सभी सभासदों ने एकमत होकर एसपी प्लांट एवं लिंक सी बेस्ट प्लांट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बैठक में हनी गोयल, शकील, प्रदीप सैनी, निहाल सिंह, शाहिद अहमद, मनीष बंसल, विनोद, साकिर उस्मानी आदि सभासद मौजूद रहे।