



बाबा न्यूज
आगरा। चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ‘अष्ट लक्ष्मी’ में पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण व सिक्किम यूनिवर्सिटी के द्वारा 25 से 29 फरवरी तक सिक्किम के गंगटोक स्थित पालजोर इनडोर स्टेडियम में किया गया था। इसमें डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण, एक रजत सहित चार पदक प्राप्त किए हैं। वहीं प्रतियोगिता में विवि ने ओवरआॅल चौथे स्थान पर रही।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ.अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर के नेतृत्व में विवि के चार पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के छात्र अमन राठौर ने सूरत के मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से हराकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का स्वर्ण पदक प्राप्त कर वेल्टरवेट कैटेगरी के चैंपियन बने। वहीं 60 किलो भार वर्ग में कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा के मुक्केबाज करण ने क्वार्टर फाइनल में पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि के मुक्केबाज को 5-0 से और सेमीफाइनल में महर्षि दयानंद विवि, रोहतक के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली के मुक्केबाज से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
48 किलो भार वर्ग में जीएनएन पीजी कॉलेज के मुक्केबाज अंकित शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के मुक्केबाज को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें देशभक्त यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज से हारकर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के 51 किलो भार वर्ग में श्रीकांत चौधरी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मुक्केबाजों के पदक अर्जित करने पर कुलपति प्रो.आशुरानी ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.मोहम्मद अरशद ,शारीरिक शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ.अखिलेश चंद्र सक्सेना, प्रो.रणवीर सिंह, डॉ.जसवंत सिंह ठाकुर, डॉ.जयदीप शर्मा, डॉ.जयशंकर यादव, डॉ.अमृता इंड, डॉ.महेश फौजदार, डॉ.ख्वाजा निषाद हुसैन, डॉ.अरविंद टाइटलर, ऊरदेव तोमर, विजेंद्र सिंह ,राहुल पाठक आदि वरिष्ठ मुक्केबाजों ने हर्ष व्यक्त किया है।