



अभी सिर्फ छह किमी का तय करेगी सफर, शुरू में 90 किमी की गति से दौड़ेगी ट्रेन ,कम से कम किराया दस रुपये होगा
बाबा न्यूज
आगरा। ताजनगरी में पहली बार मेट्रो दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से इसका वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने मेट्रो का सात मिनट तक सफर किया। सीएम ताजमहल स्टेशन से ताज ईस्ट गेट तक गए। ट्रेन 90 किमी की गति से चलेगी। स्टेशन के अंदर निगरानी की जाएगी। अगर कोई भी शख्स 20 मिनट स्टेशन के अंदर रुका तो अलार्म बजने लगेगा।
फर्स्ट फेज में अभी 6 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी। इसके बीच में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन शामिल हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है, जहां 6 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। देश में सबसे तेज गति से आगरा मेट्रो का काम हुआ। आगरा मेट्रो से ब्रज वासियों को लाभ मिलेगा। यह ब्रजवासियों को होली से पहले का तोहफा है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जनप्रतिनिधि और उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रेन में पहली बार सफर करने पर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे
मेट्रो ट्रेन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक के 32 बच्चे चुने गए थे। इन्होंने ताजमहल स्टेशन से ताजपूर्वी तक सफर किया। इनकी ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई थी। आगरा मेट्रो ट्रेन में पहली बार सफर करने पर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। इनके प्रधानाचार्य राजेश पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे शहर में हमारे विद्यालय के बच्चे मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए चुने गए।
निगरानी रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों से मदद ली जाएगी
आगरा मेट्रो स्टेशन पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों से मदद ली जाएगी। मेट्रो स्टेशन पर कोई सामान पांच मिनट से ज्यादा समय तक रखा रहा तो अक की मदद से अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। अलार्म बजेगा और सुरक्षा टीम पहुंच जाएगी। जिससे लावारिस सामानों पर नजर रखी जा सकेगी।
कम से कम किराया दस रूपये होगा
यूपी मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है। आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए तो दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपए देने होंगे। छह स्टेशन तक सफर करने पर 20 रुपए देने होंगे। इसके आगे मेट्रो शुरू होगी तो किराया बढेगा। ऐसे में 7-9 स्टेशन तक 30 रुपए, 10-13 स्टेशन तक 40 रुपए, 14-17 स्टेशन तक 50 रुपए और 18 से अधिक स्टेशन के लिए 60 रुपए किराया होगा।