



तीन माह पूर्व हुई थी शादी, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोंना में एक नवविवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में बृहस्पतिवार की रात को गांव के ही पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
प्रियंका पत्नी लोकेंद्र सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी गांव मनोना थाना पिनाहट की शादी तीन माह पूर्व हुई थी। बृहस्पतिवार की देर रात को नव विवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब विवाहिता के शव को पेड़ पर मृत अवस्था में लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतिका के मायके परिजनों को सूचना दी गई।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पिता मूलचंद निवासी घड़ी जहांन सिंह शमशाबाद ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी मनोना निवासी लोकेंद्र सिंह के साथ दान दहेज देकर धूमधाम से की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही विवाहिता की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा फिलहाल थाने पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी मृतिका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। थाने पर फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।