



पुलिस ने नाई की सराय में किया फ्लैग मार्च, क्षत्रिय सभा ने किया सांसद का विरोध ,सांसद के खिलाफ लगे देहात में होर्डिग, पुलिस ने हटाये
बाबा न्यूज
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नाई की सराय प्रकरण को लेकर दस मार्च को मुढ़ी चौराहा पर प्रस्तावित महापंचायत को लेकर पुलिस ने 36 लोगों को पाबंद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में माहौल गर्मा गया है। नाई की सराय में शुक्रवार को सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च किया।
इधर क्षत्रिय समाज के लोगों ने क्षेत्र में होर्डिग लगाकर सांसद प्रो. एसपी सिंह का विरोध किया है। क्षत्रिय समाज ने दस मार्च को मुढ़ी चौराहा पर महापंचायत का ऐलान किया है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस ने 36 लोगों को पाबंद किया है। इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामबाग के जिला संघचालक मुकेश सिकरवार, उनके वृद्ध पिता योगेंद्र सिंह, भाई मनोज सिकरवार भी शामिल हैं। पाबंद योगेंद्र सिंह की उम्र 75 साल बतायी गयी है। उनकी हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई है। 90 वर्षीय नाई की सराय निवासी नेत्रपाल सिंह को भी पुलिस ने पाबंद किए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ नाई की सराय और गांव सैमरा में फ्लैग मार्च भी किया है।
ये लोग किए गए हैं पाबंद मुकेश सिकरवार जिला संघचालक आरएसएस रामबाग जिला, योगेंद्र सिंह सिकरवार उम्र 75 वर्ष, मनोज सिकरवार भाजपा पूर्व जिला महामंत्री, पंकज सिकरवार, हरेंद्र सिंह सिकरवार जिला उपाध्यक्ष क्षत्रिय सभा, नरेंद्र सिकरवार, रामवीर सिसोदिया, लक्की, शंकर, भूपेन्द्र उर्फ पिंटू, वीरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिकरवार, रजनीश सिकरवार, बबलू सिंह, ओमवीर सिंह, बालो सिकरवार, पंकज सिकरवार पुत्र बालो, आकाश सिंह, विकास, नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, सौरभ सिंह, विष्णु चौहान, रंजीता, सीटू, लक्ष्मण, पुष्पेन्द्र उर्फ लल्लू, अजय, अशोक सिकरवार, राजेश सिकरवार, नेत्रपाल सिंह, अशोक सिकरवार, जयपाल सिंह, वीरपाल सिंह, मोहित सिकरवार, श्याम सुंदर आदि है।
पुलिस की कार्यवाही से नाराज क्षत्रिय समाज के लोगों ने होर्डिग लगाकर सांसद के खिलाफ विरोध जताया है। हार्डिग पर लिखा है कि मोदी योगी तुमसे बैर नहीं एस पी सिंह बघेल तेरी खैर नहीं।
वही दूसरी ओर क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिकरवार, हरेंद्र सिंह सिकरवार, नरेंद्र सिह सिकरवार व भाकियू (भानू) के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि क्षत्रिय महापंचायत को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। अब महापंचायत सर्व समाज की होगी। जनसंपर्क में चेतन चौहान, दिनेश धाकरे, विपिन शर्मा, पवन बंसल, भारत सिंह, नरेश सिकरवार एडवोकेट, अजयपाल सिंह, हरेन्द्र धाकरे, अंशुमान ठाकुर, महेश चौहान, रघुराज चौहान, श्रीभगवान शर्मा आदि लोग थे ।