



कृतिम लिम्ब, ट्राइसाइकिल, फोल्डिंग वॉकर, सुनने की मशीन सहित 350 उपकरण लाभार्थियों को बांटे गए
बाबा न्यूज
आगरा। हरदयाल विकलांग केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क शिविर का लाभ 325 लाभार्थियों ने उठाया। कृतिम लिम्ब, ट्राइसाइकिल, फोल्डिंग वॉकर, ब्लिंड स्टिक, एएफओ, केएएफओ सहित कुल 350 उपकरण बांटे गए। आज शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता ने हरदयाल विकलांग केन्द्र को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के माध्यम से लाभार्थियों को मुख्य धारा से जुड़ने के ले प्रेरित किया।
महावीर विकलांग सहायता समिति के चेयरमैन पीआर मेहता ने बताया कि विश्व में अब तक 22 लाख विकलांगों को सेवा दे चुके हैं। आगे भी और बेहतर करने के लिए हमारी प्रसायरत रहेगी। हरदयाल विकलांग केन्द्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय निशुल्क शिविर में 7 व 8 मार्च को 325 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। आज 9 मा4च को सभी लाभार्थियों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। डॉ. संदीप अग्रवाल ने पिछले 26 वर्षों से विकलांगों की सहायता कर रहे हरदयाल विकलांग केन्द्र को शुभकामनाएं दीं। समिति द्वारा सुनने की मशीन जैसी कुछ नई सुविधाएं भी प्रारम्भ की गई हैं। 60 सुनने की मशीन प्रदान की गईं। लाभार्थियों का परीक्षण डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. रमेश चंद्र की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश गुप्ता नीरू अग्रवाल, शत्रुध्न यादव, सुमित कुमार, बॉबी गुप्ता, सीमा मिड्डा, कंचन आहूजा, रानी जी आदि उपस्थित थे।
ये उपकरण बांटे
कृतिम लिम्ब: 104,एग्जीलरी क्रचेज: 40,वॉकिंग स्टिक: 25 ब्लाइंड स्टिक: 60,सुनने की मशीन: 60,हेंड पैडल ट्राइसाइकिल: 15
व्हील चेयर: 12।