



श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में करियर चौपाल’ का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज के हीरक जयन्ती कार्यक्रम उमंग महोत्सव की श्रृंखला में व्यवसायिक एवं कौशल समिति एवं मेधा के संयुक्त तत्वावधान में करियर चौपाल’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को उनकी मेधा एवं रूचि के अनुसार करियर एवं लक्ष्य को उड़ान देना था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 10 प्रतिनिधियों ने छात्राओं का मार्गदर्शन कर उनके सुनहरे भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया। चौपाल में ‘एक पहल’, कोडिंग किंगडम, दूर एवं ट्रेवलिंग कम्पनी, आईसीआईसीआई बैंक, लेदर इन्डस्ट्री, टेलीपरफोरमेंस बीपीओ कम्पनी, फूड टेक्नोलोजी कंसन्टेन्ट इन्डिया लिमिटेड आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक छात्रा में अपूर्व क्षमता है, आवश्यकता उसे पहचानने एवं दिशा देने की है। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को स्वावलंबी बनने का संदेश देते हुए नारी सशक्तिकरण पर बल दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. अनुपम शैरी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी जीवन यात्रा के महत्वपूर्ण पहलू में से एक है कि आप स्वावलंबी बने एवं पारिवारिक, सामाजिक क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें। डॉ. सन्तोष गाबा का मत उचित व्यवस्था जीवन यापन का सर्वोत्तम साधन होता है। इस लक्ष्य के साथ इस चौपाल का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग प्रो. अनुपम शैरी, डॉ. सन्तोष गाबा, प्रो. शुभलेश एवं डॉ. श्वेता शर्मा का रहा। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन डॉ. पल्लबी दासगुप्ता एवं अनुराग ने किया । कार्यक्रम में प्रो. कुसुम शर्मा, प्रो. मीरा अग्रवाल, प्रो. शिखा श्रीधर, प्रो. किरन सिंह, प्रो. अनीता रानी, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. प्रीति शर्मा एवं निशान्त शाक्य उपस्थित रहे।