



बाबा न्यूज
आगरा। एक पहल बी. आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब एवम् असहाय लोगों को नि:शुल्क 400 गद्दों का वितरण किया गया। जैसा कि आपको ज्ञात है। एक पहल संस्था नि:शुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कार्यरत है। उसी क्रम में महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन कर रही है, जिसमें फाइबर से बनी हुई वस्तुएँ गद्दे, कुशन बनाना सिखाया जा रहा है। उसी कड़ी में फाइवर के गद्दों का वितरण किया गया। इस अनुकरणीय मुहिम में एक पहल से मनीष राय, ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, बरखा राय, मानस राय का योगदान सराहनीय रहा।
>