



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। हनुमान तिराहे के निकट रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे करीब सुम्मेर (55 वर्ष) पुत्र राजपाल कस्बे से घर लौट रहा था। इसी दरमियान खम्बा नंबर 17 के निकट रूपवास की ओर से आ रही ओखा बनारस एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे मे घटनास्थल पर ही सुम्मेर की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची आर पी एफ व स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। बता दें कि मृतक मूल रूप से कोसी कला का रहने वाला था। विगत कुछ वर्षों से सीकरी मैं रहकर गांव गांव फेरी लगाकर सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
>