



बाबा न्यूज
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित क्लार्क शिराज होटल में भारत विकास परिषद् सर्वोदय शाखा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष अजय गोयल, सचिव श्याम सुंदर माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल, मयंक अग्रवाल और मनीषा गोयल ने बांके बिहारी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जन कर किया। अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि सनातन संस्कृति से बच्चो को परिचय कराते हुए होली मिलन समारोह में होली के पर्व की महत्त्व को बताया। वृन्दावन से आये कलाकारों ने राधा-कृष्ण के नृत्य, मयूर नृत्य व फूलो की होली के माध्यम से ब्रज की होली की झलक से ब्रज में होने का अहसास कराया। सभी ने होली मिलन में सर्वोदय शाखा की महिलाओ ने ब्रज नृत्य प्रस्तुति को खूब सराहा। सभी का स्वागत चन्दन, पटका और गुलाल लगा कर किया। इस अवसर पर मनोज गर्ग,रविंद्र गोयल, पवन अग्रवाल, योगेश बंसल, अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनीष गोयल, अतुल गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रॉबिन जैन, सीमा गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, सोनाली बंसल, शिवानी अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, कविता अग्रवाल, आरती बंसल आदि मौजूद रहे।