



डीजे को लेकर हुए विवाद में , रिश्तेदारों में हुई थी मारपीट
शादी की खुशियां मातम में बदली, सात के खिलाफ केस
दिलीप गुप्ता/बाबा न्यूज
फतेहाबाद । थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर रिश्तेदारों में आपस में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट हो गई। लाठी डंडों से हुई मारपीट में दुल्हन का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। दुल्हन के पिता की शादी के दौरान ही पीट-पीटकर हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तो वहीं परिजनों की तहरीर पर सात रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वही वारदात के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है।
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के कस्बा स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी के रहने वाले रामबरन के यहां उसकी बेटी मधु की शादी थी, बारात आई हुई थी सारी रस्में निभा ली गईं, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। कि अचानक डीजे बजाने को लेकर रात्रि में शादी में आए हुए रिश्तेदारों राजू पुत्र मोहरमन तथा सुनील पुत्र राजू निवासी गढ़ बाबरपुर फतेहाबाद के बीच कहासुनी हो गई। उस समय वहां मौजूद लोगों ने मामले को समझाकर शांत कर दिया।
इसके बाद सुबह तकरीबन पांच बजे दोनो ही अपने रिश्तेदार सचिन पुत्र मुकेश निवासी हरिकंद का पुरा दिहोली धौलपुर, विष्णु पुत्र अशोक,पुष्पेंद्र पुत्र अशोक निवासी मानिया धौलपुर,रंजीत पुत्र राजेंद्र निवासी तिवाहा फतेहाबाद ,विजय पुत्र सरनाम निवासी ईरादतनगर सुबह 5 बजे शादी समारोह में आ गए और लाठी डंडों से लैस होकर मारपीट शुरू कर दी। लोग कुछ समझ पाते जब तक धुआंधार मारपीट होने लगी। जिसमें दुल्हन के पिता रामबरन को गंभीर चोट आई। आनन फानन में लड़की की विदाई की गई और घायल रामबरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी रिश्तेदार फरार हो गए हैं। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि शादी समारोह में डीजे बजाने के विवाद के बाद हुई हत्या के मामले में मृतक के भाई अनिल की तहरीर पर सात रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।