



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
आगरा। ताज नगरी में में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। आगरा सुरक्षित सीट से 11 प्रत्याशी हैं किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। फतेहपुर सीकरी सीट से 10 प्रत्याशी थे, इसमें से निर्दलीय राकेश ने नाम वापस ले लिया है। अब फतेहपुर सीकरी सीट पर 9 प्रत्याशी हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जांच के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है। राकेश कुमार भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे हैं। अब फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा को हाथी, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया पार्टी के प्रत्याशी गिर्राज सिंह धाकरे को बाँसुरी, राष्ट्रीय जन संचार दल के प्रत्याशी वेद प्रकाश को बैटरी टार्च, भारतीय मजदूर जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता तोमर को गन्ना किसान, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद को हॉकी और बॉल, निर्दलीय प्रत्याशी कल्लन कुम्हार को पानी का जहाज और डा. रामेश्वर सिंह को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
आगरा सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी पूजा अमरोही को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चन्द कर्दम को साइकिल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी आराम सिंह को फलों की टोकरी, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को केतली, आदर्श समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रपाल को छड़ी, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र गौतम को बिस्कुट, भारतीय मजदूर जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश कुमार को गन्ना किसान, निर्दलीय प्रत्याशी हसनूराम अम्बेडकरी को क्रेन,पूजा को अलमारी और महेन्द्र सिंह को चारपाई चुनाव चिन्ह अवंटित किया गया।