



बाबा न्यूज
पिनाहट। गठबंधन प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर एक दर्जन से अधिक गांव में मांगे वोट अरनोटा, बसई अरेला, मानिकपुरा, नगला भरी, स्याहीपुरा, पिढोरा, बरपुरा, गरकटू, राटोटी, कोध, रीठई,बलाई, नगू पुरा भदरौली सूखा ताल बीधा पुरा हुसैनपुरा अर्जुनपुरा पिनाहट सबोरा सहित आदि गांव में पहुंचकर ग्रामीणों ने गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का माला और स्वाफा पहना कर जोरदार स्वागत किया। रामनाथ सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा जो साल साल जनता के सुख दुख में शामिल नहीं हुआ वह जनता की सेवा क्या कर सकता है। मैं एक फौजी हूं जनता की सेवा करने आया हूं। अगर जनता ने मुझे चुना तो मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ,प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामसहाय यादव , पवन प्रजापति, खेमचन्द कोली,राजीव पोद्दार, सुधीर दुबे ,आदिल मिर्ज़ा, महेश गुप्ता,शैलेंद्र राजपूत, लखेंद्र प्रधान, बच्चू प्रधान, विजय सिंह वर्मा,भूपाल वर्मा,राम अवतार वर्मा,देवेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।