



बाबा न्यूज
मुंबई। सिने अभिनेत्री विद्या बालन ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। द डर्टी फिल्म से लेकर अब तक विद्या बालन ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोल निभाए है। इन दिनों वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। विद्या बालन ने बॉलीवुड के खान्स को जबरदस्त चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के किसी भी बड़े सितारे में खासतौर से खान्स में गे की भूमिका निभाने का दम नहीं है। पॉडकास्ट शो पर आईं विद्या बालन ने गे किरदारों को लेकर भी बात की। विद्या बालन ने कहा हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि केरल में लिटरेसी रेट ज्यादा है। यह एक बहुत बड़ा अंतर कहा जा सकता है। मैं ममूटी से उनके काम का क्रेडिट नहीं ले रही हूं, लेकिन उन्होंने कैथल: द कोर में जो किरदार निभाया, उसे वहां पर करना आसान है। यह उनके समाज का आईना है। मुझे लगता है वहां पर इस तरह के किरदार आसानी से निभाए जा सकते हैं और लोग भी उसे एक्सेप्ट करते हैं।
अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि साउथ के लोग अपने अभिनेताओं का बहुत सम्मान करते हैं, वे उनकी पूजा करते हैं। शायद यही वजह हो सकती है कि उन्होंने इस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया। उन्होंने इस बात को बिल्कुल भी नहीं सोचा कि उनकी मर्दानगी पर क्या असर पड़ेगा। विद्या ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारा कोई भी बड़ा स्टार कैथल जैसी फिल्म कर सकता है, खासतौर पर खान जेनेरेशन।