



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी।अटल आवासीय विद्यालय कोरई में उत्कृष्ट अटल कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान से संबंधित क्रियाशील मॉडल (वर्किंग मॉडल) बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई और छात्र समूहों को तत्संबंधी मॉडल बनाने की पृथक-पृथक विषय वस्तु आवंटित की गई। साथ ही योग कार्यक्रम के अंतर्गत ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या सुनीता विशिष्ठ, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार, कार्यक्रम प्रभारी पंकज उपाध्याय, कार्यक्रम सहयोगी नारायण प्रकाश शर्मा, राम कृष्ण, डालचंद गंगवार, गजेंद्र पाल सिंह,लखन सिंह बघेल, गौरव तिवारी, अभिषेक, राहुल, यतेंद्र, दशरथ, चंद्रेश, अंशुमान, प्रतिभा,रीता, आदि उपस्थित रहे।
>