



पकड़े गये लोगों से एक तमंचा, कारतूस और रुपये बरामद
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। स्थानीय पुलिस और सर्विलांस की टीम ने दुकान से रुपये से भरे थैले को चोरी कर ले जाने वाले शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी देव करण सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों ने दुकान से रुपये से भरा थैला चुराया था। इसका मुक दमा दर्ज किया गया था। बीते रोज पुलिस गश्त पर थी इसी बीच मुखबिर ने बताया कि यहां तीन लोग आये हैं। वह घुमन्तू लग रहे हैं। उन्होंने ही दीपशिखा माल के पास एक दुकान से रुपयों से भरा थैला चुराया था। आज यह लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खेरागढ़ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों शातिरों को पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, 20 हजार रुपये नकद मिले हैं। पकड़े गये लोगों में लालू पुत्र नैना निवासी नैनाना जाट थाना सदर बाजार, बिल्ला पुत्र पप्पू निवासी नैनाना जाट, सोनू पुत्र पप्पू है।
थाना प्रभारी ने जब पकड़े गये लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पंसारी की दुकान वाले को बातों में फंसाकर रुपये से भरा थैला चुराया था। इसमें 55 हजार रुपये थे। रुपयों को तीनों लोगों ने बांट लिया था। पकड़े गये लोगों में लालू पुत्र नैना निवासी नैनाना जाट थाना सदर बाजार, बिल्ला पुत्र पप्पू निवासी नैनाना जाट, सोनू पुत्र पप्पू है।
शातिर बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक रमेश चंद्र, एसआई मदन सिंह प्रभारी एसओजी, एसआई सचिन कुमार, एसआई राजीव कुमार, अक्षय कुमार, शिवम काकरान, नितिन भारद्वाज आदि है।