



यमुना पुल पर साइकिल और चप्पल मिलने से नदी में छलांग लगाने की आशंका
इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरायपुरा रामनरी की एक छात्रा युवती घर से साइकिल द्वारा खेत पर जाने के लिए निकली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की साइकिल और चप्पल यमुना नदी पुल पर फिरोजाबाद सीमा में रखे हुए मिले जिस युवती के यमुना नदी में छलांग लगाने की आशंका को लेकर पीएसी पुलिस एवं एनडीआरएफ गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया है।
सविता कुमारी पुत्री बंटू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गांव उमरायपुरा रामनरी थाना पिढौरा परिजनों के मुताबिक बुधवार को दोपहर युवती घर से साइकिल लेकर सामान लेने की कह कर गई थी। मगर वह दोपहर बाद तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई चारों तरफ खोजबीन की मगर कोई अता-पता नहीं चल सका। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हुई युवती के भाई ने परिजनों को बताया कि वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। जिस पर वह नहीं शंका हुई और यमुना नदी के बालाघाट पहुंचे जहां पुल पर युवती की साइकिल और चप्पलें रखी हुई मिली जिस पर परिजनों ने यमुना नदी में युवती के छलांग लगाने की आशंका को लेकर मामले में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीएसी एवं एनडीआरएफ गोताखोरों की टीम को बुलाने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर गोताखोरों की टीम पहुंच गई थी मगर शाम को अंधेरा होने के कारण सर्च आॅपरेशन नहीं चल सका। बृहस्पतिवार को सुबह पीएसी एवं एनडीआरएफ के गोताखोरों ने यमुना नदी में मोटर वोट द्वारा युवती का सर्च रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया। कई घंटे रेस्क्यू आॅपरेशन चलने के बाद युवती का कोई अता पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पीएसी एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा यमुना नदी के पानी को पूरी तरह से खंगाल कर युवती के लिए सर्च आॅपरेशन जारी है। मगर अभी तक युवती को बरामद नहीं किया जा सका है। युवती के यमुना नदी में कूदने की आशंका को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी पिढौरा उदय वीर सिंह ने बताया कि युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने एवं यमुना नदी में छलांग लगाने की सूचना पर पीएससी और एनडीआरएफ के गोताखोरों की टीम को बुलाकर नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। वैसे युवती को यमुना नदी में छलांग लगाते हुए किसी ने देखा नहीं है। पुल पर साइकिल और चप्पलें मिलने के चलते सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।