



रक्तदान कर जीवन बचा रहे महादानियों को किया सम्मानित
लोकहितम ब्लड बैंक के 14वें स्थापना दिवस पर किया 240 यूनिट रक्तदान
बाबा न्यूज
आगरा। दुर्लभ ब्लड ग्रुप ए, बी और ओ नेगेटिव के रक्तदाता पीड़ितों की जिंदगी बचा रहे हैं। अपरिचित मरीज के लिए रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंच रहे हैं। रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम चैरिटेबल ब्लड सेंटर में लोकहितम सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित 14वें स्थापना दिवस पर महारक्तदान शिविर और रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल, संरक्षक राकेश मंगल, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और निदेशक संजीव कुमार जैन ने माँ सरस्वती के समख दीप प्रवज्जलित कर किया।
मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने कहां कि प्रतिदिन नया रक्त बनता है। रक्तदान के समय एक बार में 350 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है। यह हमारे शरीर के रक्त का 20वां हिस्सा होता है। थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, एनीमिक गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों के इलाज के लिए रक्त जुटाया जाता है।
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारे शास्त्रों में दान का महत्व सदियों से रहा है, महर्षि दधीचि ने देहदान किया। रक्तदान कर हम मरीजों की जान बचा सकते हैं। रक्तदान से घबराएं नहीं, रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है।
240 लोगों ने किया रक्तदान
स्थापना दिवस पर लगाए गए महारक्तदान शिविर में स्वयं इच्छा से 240 लोगो ने रक्तदान किया। महिलाओं सहित 50 से अधिक युवाओ ने पहली बार रक्तदान किया और कहा कि अब से नियमित रक्तदान करेंगे। संचालन संयोजक एड. रोहित अग्रवाल ने किया। महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने प्रगति की रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल फरह, सचिव शरद मित्तल, मनीष राय, राकेश त्यागी, मेघा सिंह, अखिल मोहन मित्तल, विवेक जैन, विकास अग्रवाल, मनीष जैन, शिवराम सिंघल, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन 17 संस्थाओं को मिला विशिष्ट सम्मान
रक्तदान शिविर लगाने वाले 17 संगठनों की पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर महादानियों को सम्मानित किया गया। जिसमे जीवन रक्षक सोसायटी, लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन, श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा, सहायता एक प्रयास, बिग पेजेस फाउंडेशन, भारत विकास परिषद संस्कार, भाविप सृजन, एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, रॉबिन हुड आर्मी, दिनेश कुमार बंसल कातिब ट्रस्ट, राधा दामोदर सेवा समिति, भारतीय जैन संगठन, हिंदू युवा समिति, बजरंग दल, आगरा फर्नीचर संगठन को अति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया।