



फाइनेंस कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय अब अपने स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों को पेड इंटर्नशिप देगा। विश्वविद्यालय की फाइनेंस कमेटी की बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसकी रुपरेखा तैयार होते ही विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। पेड इंटर्नशिप को लेकर मंथन किया गया कि इसमें पात्र विद्यार्थियों को लैब, शोध, तकनीकी सहायता आदि के लिए यह इंटर्नशिप दी जाएगी। फिलहाल प्रक्रिया के प्रस्ताव को फाइनेंस समिति की वित्तीय अनुमति प्राप्त हो गई है। अब इसकी रुपरेखा तैयार कर गणित, विज्ञान आदि तकनीकी व आवश्यक विषयों के विद्यार्थियों इसका लाभ मिलने लगेगा। बैठक में पीएम उषा योजना को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें आवश्यक कार्यों के लिए समिति ने वित्तीय अनुमति दे दी है। ज्ञात हो कि पीएम उषा योजना को समयबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए शासन स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है। अन्य बिंदुओं में प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क वृद्धि व नैक की तैयारियों को लेकर चल रहीं वित्तीय आवश्यकताओं व शिक्षकों के अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार अनुमति दी गई। बैठक में विश्वविद्यालय वित्ताधिकारी, उच्च शिक्षाधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य फाइनेंस कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।