



बाबा न्यूूज
आगरा। गणेश राम नगर सरस्वती शिशु मंदिर में समर कैंप का शुभांरभ किया गया। इसमें विद्यालय के कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, डॉ. अनुपम, गुंजन अग्रवाल, श्वेता बंसल , श्वेता अग्रवाल और ममता गोयल, अनुराधा भाटिया , उपस्थित रहे । मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने मां शारदे को नमन करते हुए समर कैंप का महत्व बताया । सह प्रबंधिका श्वेता बंसल ने समर कैंप में आए हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया। समर कैंप विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। इसमें लगभग ढाई सौ बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने डांस, ढोलक, मेहंदी, पेंटिंग, ताई कमांडो, वेदिक मैथ्स, फोनिक साउंड, इंग्लिश हिंदी कर्सिव राइटिंग, रैपिंग नॉन फायर, कुकिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया।