



बाबा न्यूज
आगरा। शिक्षा संकाय आगरा कॉलेज आगरा में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला द्वारा स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया गया।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन छात्रों की सफलता की प्रथम सीढ़ी है। स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से छात्रों को अनुशासित रहने की शिक्षा प्रदान की जाती है। पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे, जिसमें गांठ बांधना,सिद्धनाद, प्राथमिक चिकित्सा, सर्व धर्म सभा, भोजन बनाना, तंबू निर्माण आदि प्रमुख शिक्षण कार्य श्री विशाल कुमार एवं श्रीमती भावना सिंह द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. के पी तिवारी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. रमा सिसोदिया, डॉ. ज्योति द्विवेदी, डॉ. ममता सिंह, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. दीक्षा शर्मा, डॉ. प्रिया कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्वेता पचौरी, डॉ. रंजना, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. राज सक्सेना, डॉ. कल्पना शर्मा आदि मौजूद रहे।