



बाबा न्यूज
आगरा। गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बलकेश्वर आगरा में शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड CFO ने विद्यालय परिसर मे उपस्थित स्टॉफ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी। उपस्थित स्टॉफ को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के कारणों व बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने की भी जानकारी दी गई। स्टॉफ को एलपीजी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए। साथ ही साथ रिटायर्ड CFO ने सभी स्टॉफ को फायर स्टेशन सहित आपात कालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रुति सिंघल, प्रधानाचार्या चारु पटेल , रश्मि अग्रवाल एवम समस्त स्टाफ ने प्रशिक्षण लिया।