



बाबा न्यूज
आगरा। सिख धर्म के पांचवे गुरु व गुरु ग्रंथ साहिब के रचनाकार साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के पावन शहीदी पर्व को समर्पित विशाल व भव्य कीर्तन समागम का आयोजन सुखमनी सेवा सभा व अमृतवेला परिवार की ओर से गुरुद्वारा विजयनगर कॉलोनी में किया गया। खचाखच भरे हाल में अमृत रस से भरपूर कीर्तन की बरखा में सभी ने सरोबार होकर उस प्रभु को याद किया। सर्वप्रथम स्त्री विंग की ओर से सुखमनी साहिब जी के पाठ किया गया। उपरांत रेहरास साहिब जी का पाठ हुआ। हरमन प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने गुरबाणी से सभी को अपनी मधुर रसमई आवाज से प्रभु नाम से जोड़ा। उन्होंने सुखमनी साहिब जी की वाणी से सबद आद गुरए नम:, जुगाद गुर नम:,सतगुर नम: श्री गुरुदेव नम: का गायन कर संगत को हरि नाम से जोड़ा। उन्होंने बताया कि पुराने समय में तमाम ऋषियों ने चिंतामणि, नागमणि, पारसमणि की खोज में हजारों साल लगा दिए जिससे इंसान की चिंता, गरीबी, परेशानियां दूर हो लेकिन गुरु अर्जुन देव जी महाराज ने इस कलयुग में हर तरह के तन के, मन के रोगों को दूर करने के लिए, चिंता मुक्त होने व हर प्रकार की उलझन से मुक्त होने के लिए हमें यह पवित्र वाणी सुखमनी साहिब की बानी की सौगात दी।
इस अवसर पर लगातार 40 दिन से चल रहे सुखमनी साहिब जी के पाठों की लड़ी का समापन हुआ। अखंड सुखमनी साहिब व जपजी साहिब के पाठ साहिब की भी संपूर्णता हुई। गुरुद्वारा प्रमुख सरदार हरजिंदर सिंह द्वारा सभी संगत को धन्यवाद दिया गया। अमृतवेला परिवार के विकास वयानी द्वारा सारी संगत का स्वागत किया। कार्यक्रम के समाप्ति पर गुरु के अटूट लंगर का वितरण हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिंकू गुलाटी, कुलदीप सिंह गुरमुख वयानी, बाबू व्यानी, बबलू व्यानी वयानी, मनीष नागरानी, हरजिंदर सिंह, कमल भोजवानी, हरजीत कौर लिली जी, जसप्रीत गुलाटी, पायल दुल्हानी, रोजी आहूजा, रेनू आहूजा, अवनीत कौर, हरलीन कौर, अंकिता साधवानी, तनु धमार्नी, गोरु भाई, आशीष साधवानी,विनय,पवन मक्कर,संजय टेहलानी,विनोद,किशोर,नरेश,आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।