



ड्रीम वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी दयालबाग में किया गया शुभारम्भ
बाबा न्यूज
आगरा। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम आवासीय अपार्टमेंटों में प्रारम्भ किया गया। इसकी शुरूआत प्रथम चरण में 100 फुटा रोड दयालबाग रोड स्थित ड्रीम वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी से किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि चैम्बर पार्कों एवं आवासीय सोसायटी में पौधारोपण का कार्य प्रारम्भ करेगा। चैम्बर के इस प्रयास को अपार्टमेंट के निवासियों ने बहुत ही सराहया और खुले स्थान पर पौधारोपण करने तथा उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। चैम्बर द्वारा इस प्रयास को जारी रखा जायेगा। शीघ्र ही अगले चरण में पौधारोपण हेतु सोसायटी का चयन किया जायेगा।
पौधारोपण के इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, ड्रीम वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के सुरेशचन्द, प्रेम माहेश्वरी, मुकेश गुप्ता, नितिन दीक्षित, दीपक अग्रवाल, राजीव सिंघल, अनुराधा गुप्ता, दीपा खुराना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।